India vs South Africa, 1st Test : Rohit gets Caught near Boundary, Kohli signals SIX| वनइंडिया हिंदी

Views 184

Team India's Opening Batsman Rohit Sharma got caught near boundary and Senuran Muthuswamy was the fielder. Dane Piedt was the bowler. Rohit stepped out and lofted this flat to long-on, Muthusamy jumped and caught the ball, but his left toe just touched the boundary, Rohit survived.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 502 रनों पर पारी घोषित की. जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी स्कोरबोर्ड पर 431 रन टांग दिए. इसके बाद भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने भारतीय सरजमीं पर लगातार सातवां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली अम्पायर की भूमिका निभाते नजर आए. हुआ कुछ यूँ कि रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेन पीट की एक गेंद पर आगे बढकर लॉफ्टेड शॉट लॉन्ग ऑन पर दे मारा. गेंद हवा में थी और लॉन्ग ऑन पर सेनुरन मुथुस्वामी मौजूद थे.

#RohitSharma #TeamIndia #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS