The Indian Navy Saturday inducted its second indigenously-built Kalvari-class scorpene submarine into their fleet. Union Defence Minister Rajnath Singh commissioned the diesel-electric submarine called the ‘INS Khanderi’ in Mumbai.
नौसेना की दूसरी सबसे अत्याधुनिक पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी नेवी के बेड़े में शामिल हो गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पनडुब्बी खंडेरी को नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया।साइलंट किलर कही जाने वाली आईएनएस खंडेरी पानी में दुश्मन पर सबसे पहले प्रहार करने वाली कलवरी श्रेणी की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है।
#INSKhanderi #IndianNavy #Submarine #RajnathSingh