पनडुब्बी खांदेरी का जलावतरण, बढ़ी भारत की ताकत | INS Khanderi Submarine Launched In Mumbai

Webdunia 2019-09-20

Views 1

पानी के अंदर या सतह पर तारपीडो के साथ-साथ पोतरोधी मिसाइलों से वार करने और रडार से बच निकलने की उत्कृष्ट क्षमता से लैस स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी खांदेरी का गुरुवार को यहां मझगान डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में जलावतरण किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने खान्देरी के जलावरतण के समारोह की अध्यक्षता की। इस पनडुब्बी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री की पत्नी बीना भामरे ने किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी इस अवसर पर मौजूद थे। यहां पनडुब्बी को उस पॅन्टून से अलग किया गया जिस पर उसके विभिन्न हिस्सों को जोड़कर एकीकृत किया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS