India vs South Africa: Jasprit Bumrah promises to return stronger after injury | वनइंडिया हिंदी

Views 22

Jasprit Bumrah is confident that he will return “stronger than the setback” after being ruled out of the upcoming Test series South Africa with a minor stress fracture in his lower back. Bumrah took to Twitter to thank fans for their wishes after his unavailability was announced on Tuesday, saying “injuries are part and parcel of the sport.

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर अपने फैंस को शानदार वापसी का भरोसा दिलाया है। बुमराह ने कहा है कि, वह चोट से उबरकर दोगुनी मजबूती के साथ मैदान पर वापसी करेंगे और सारे नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेंगे। मंगलवार को बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि, बुमराह को रूटीन रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान उनकी लोअर बैक में मामूली सी चोट का पता लगा था। इसके चलते उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर बैठना पड़ा है।

#JaspritBumrah #IndiavsSouthAfrica #JaspritBumrahInjury

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS