India vs South Africa, 3rd Test : Umesh Yadav Direct HIT sends Rabada home | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Team India's Pacer Umesh Yadav did a Superman Stuff during Ranchi Test. Umesh Yadav threw a direct hit from mid-off position and sent Kagiso Rabada back. He was gutted. That was driven firmly to mid-off and Umesh fumbled, George Linde called for a single and Rabada was slightly late to react. That extra few seconds cost him.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में उमेश ने फील्डिंग में भी कमाल का काम किया. उन्होंने सुपरमैन की तरह हवा उछलकर रबाडा को रनआउट किया. दूसरी पारी के 38वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर कगिसो रबाडा ने एक फुलर लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की तरफ पुश किया. इसके बाद वह रन लेने के लिए दौड़ पड़े. बाद में वह पीछे की तरफ लौटे. मगर, मिड ऑफ़ पर खड़े उमेश यादव से मिसफील्ड हुई. लिहाजा, एक बार फिर मन बनाकर रबाडा दौड़ पड़े. यहां पर मौका पाते ही उमेश यादव ने डायरेक्ट थ्रो दे मारा. और गेंद सीधे विकेट पर जा लगी.

#UmeshYadav #KagisoRabada #INDvsSA #RanchiTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS