Umesh Yadav does it again! He gets Quinton de Kock with a peach! South Africa's move to send Quinton de Kock to the opener's slot has failed, at least for now. Top stuff from the India pacer. Vidarbha Express has uprooted off Stump of Quinton De Kock. He still can't believe what has happened to him. South Africa would be disappointed with this start.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव अपने करियर के बेस्ट फॉर्म से गुजर रहे हैं. उमेश यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है. पुणे टेस्ट में उन्होंने छह विकेट झटके. दोनों पारियों में उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किये थे. इसके बाद रांची टेस्ट में भी उन्हें मौका मिला. दूसरी पारी में अपना जलवा कायम रखते हुए उमेश यादव ने क्विंटन डी कॉक को अद्भुत तरीके से क्लीन बोल्ड किया. जिसे देख दर्शक ख़ुशी के मारे उछल पड़े. उमेश यादव की एक ऑफ़ स्टंप पर आती गेंद ने डी कॉक को चकमा दिया. गेंद और बल्ले में जरा सी भी सम्पर्क नहीं हुआ. लिहाजा, तीन चार टप्पा खाते हुए स्टंप दूर जा गिरी. किसी भी गेंदबाज के लिए ये सुखद नजारा था.
#UmeshYadav #QDK #RanchiTest #INDvsSA