Rohit Sharma to Rishabh Pant 5 villians of Team India, Skipper Quinton de Kock smashed an unbeaten 79 off 52 balls as South Africa comfortably beat India by nine wickets in the third T20 International with the series ending in a 1-1 draw. Batting first, India managed a below-par 134 for 9 in Bengaluru, Kagiso Rabada took 3 for 39, it was left-arm seamer Beuran Hendricks 2 for 14 that tilted things for the Proteas. While batting, they had no such problems as the target was achieved in 16.5 overs as De Kock and Reeza Hendricks (28) added 76 for the opening stand.
दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को तीसरे टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 19 गेंदें शेष रहते ही यह मैच अपने नाम किया।इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। अगर भारत यह मुकाबला जीत जाता तो इतिहास रच देता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यह इसलिए क्योंकि भारत ने अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। आइए जानते हैं कि किन पांच खिलाड़ियों की वजह से हारी टीम इंडिया?
#INDvsSA #3rdT20I #RohitSharma #RishabhPant