Pant's form appears to be a genuine concern for Team India. Rishabh Pant again failed to deliver in Mohali T20 Match. Rishabh Pant's poor shot selection continued in this match also. Pant scored only 4 runs against South Africa. This year in 9 matches, Pant has scored 149 runs including a fifty against Windies.
मोहाली टी20 मैच से पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी पंत को हिदायत डे चुके थे. प्रेस कांफ्रेंस में विक्रम ने कहा था कि फीयरलेस क्रिकेट और केयरलेस क्रिकेट में फर्क होता है? जबकि सीरिज शुरू होने से पहले ही पंत को कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली वॉर्निंग दे चुके थे. मगर, रिषभ पन्त तो पन्त है. अपनी आदत से बाज नहीं आए. और मोहाली टी20 में एक और लापरवाही भरे शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे.
#RishabhPant #INDvsSA #ViratKohli