Deepak Chahar is glad that he has not missed the Team India bus. In Jaipur to play practice games before embarking on T20 series against South Africa, the Team Rajasthan seamer spoke to TOI about his tryst with injuries, Mahendra Singh Dhoni's crucial role in his career and the upcoming series among other things.The turning point was when Mahi bhai first saw me during Supergiants' practice matches in 2016 where he was impressed with my batting. Later when he saw me bowl in the nets, I succeeded in leaving an impression.
राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर भी टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. चाहर ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और दावेदारी पेश की थी. आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने एक पारी में 8 विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद चोटों के चलते वे राजस्थान रणजी टीम से अंदर-बाहर होते रहे. चेन्नई सुपरकिंग्स और एमएस धोनी का साथ उनके लिए किस्मत बदलने वाला रहा।
#MSDhoni #DeepakChahar #SteveSmith