IPL 2018: MS Dhoni, Deepak Chahar Plays with Ziva Singh Dhoni after victory over KXIP|वनइंडिया हिंदी

Views 1

MS Dhoni,Deepak Chahar Plays with Ziva Singh Dhoni after victory over Kings XI Punjab at Pune on Sunday. Chennai Super Kings shared this video on their social media account. Ziva Singh dhoni Takes his daddy Cap and put it again on her captain Cool daddy's head.

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के बाद धोनी अपनी बेटी जीवा सिंह धोनी के साथ खेलते दिखे. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस विडियो में धोनी के साथ दीपक चाहर और जीवा है. दुनिया को घुटनों के बल झुकाने वाले धोनी खुद अपनी बेटी के सामने झुके नजर आ रहे है. और अपनी प्यारी बेटी के साथ खेल रहे हैं. साथ में जीवा के साथ दीपक चाहर भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. जीवा इस विडियो में धोनी के सिर से कैप छिनने का प्रयास करती है और कैप उतारकर फिर अपने डैडी को पहना देती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS