After their five-wicket victory over Mumbai Indians in the opening fixture of the Indian Premier League 2020, Chennai Super Kings would be raring to go for their second fixture of the IPL. On the other hand, Rajasthan Royals are a bit uncertain of their best XI as they are set to play their first match of IPL 2020. Rajasthan Royals’ captain Steve Smith clears concussion tests, likely to play against MS Dhoni-led CSK.
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मंगलवार को तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक एक मैच खेल चुका हैं वहीं राजस्थान मंगलवार को अपना पहला मैच खेलेगा। पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया, अब दूसरे मैच में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पास किया कनकशन टेस्ट, सीएसके के खिलाफ मैदान में उतरेंगे
IPL2020 #CSKvsRR #SteveSmith