RR vs CSK, IPL 2020 : Star batsman Jos buttler to miss match against CSK | Oneindia Sports

Views 65

Jos Buttler will miss Rajasthan Royals’ opening Indian Premier League fixture against Chennai Super Kings on Tuesday as he will be under quarantine with his family in Dubai. Even though the Board of Control for Cricket in India (BCCI) reduced the quarantine period to 36 hours for the England and Australia players as they travelled from one bubble to another. However, Buttler - who missed most of England’s limited overs series against Australia due to family commitments - travelled separately with his family.

राजस्थान रॉयल्स को झटके पर झटका लग रहा है. खबर ये है कि जोस बटलर मैच नहीं खेलेंगे. पहला मैच जोस बटलर नहीं खेल पाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जोस बटलर सेवा नहीं दे पाएंगे. शारजाह में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होने वाले इस मैच से पहले यह खिलाड़ी परिवार के साथ क्वारंटीन है. उन्होंने रॉयल्स के इंस्टाग्राम लाइव में कहा, 'मैं दुर्भाग्य से राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला मैच नहीं खेल पाउंगा क्योंकि मैं अनिवार्य क्वाराईनटिन में हूं. इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं. रॉयल्स से परिवार के साथ रहने की अनुमति मिलना शानदार है.

#IPL2020 #UAE #JosButtler

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS