Virat Kohli is one of the fittest cricketers in the world. Kohli’s transformation inspired Indian cricketers to take fitness seriously and also led to the Yo-Yo fitness test. The Indian skipper’s fitness journey started in 2012. On Thursday, the 30-year-old posted on Facebook on Thursday revealing the match in which former Indian skipper MS Dhoni made him run like a fitness Test.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ की एक तस्वीर शेयर की। इसमें वे धोनी के सामने घुटने के बल सिर झुकाए बैठे दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 वर्ल्ड टी-20 में जीत के बाद की है। मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। कोहली ने लिखा, ‘एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। उस रात इस आदमी ने मुझे ऐसे दौड़ाया था, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो रहा हो।
#ViratKohli #MSDhoni #ViratKohliTwitter