Captain Virat Kohli has retained his rank as India’s No. 1 celebrity endorser in 2018. The 30-year-old cricketer’s brand value has shot up by 18% from the previous year, revealed a celebrity brand endorsement report.The total value of the top 20 celebrity brands was pegged at $877 million in 2018, with the top 10 contributing more than 75% of the total value.While Bollywood celebrities dominate the rankings of the top 20 celebrities, sportspersons provide tough competition.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे ज्यादा 'ब्रैंड वैल्यू' वाली शख्सियत बन गए हैं। इस क्रिकेटर ने ब्रैंड वैल्यू के मामले में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। साल 2018 में विराट की ब्रैंड वैल्यू 1200 करोड़ रुपए रही। इस मामले में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन उनसे काफी पीछे हैं। यह खुलासा 'डफ एंड फेल्प्स' की 'द बोल्ड, द ब्यूटीफुल एंड द बिर्लिएंट' नामक सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यूएशन रिपोर्ट में हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 20 सेलिब्रिटीज की ब्रैंड वैल्यू तकरीबन 62 हजार करोड़ रही। इसमें टॉप-10 सेलिब्रिटीज की हिस्सदेारी करीब 75 फीसदी रही
#ViratKohli #India’sNo.1celebrityendorser #1200CrCelebrity