Aaron Finch thanks MS Dhoni and Virat Kohli for their Gift | वनइंड़िया हिंदी

Views 46

Aaron Finch thanks MS Dhoni and Virat Kohli for their Gift . Australia captain Aaron Finch received love from Indian fans after his latest Instagram post. Finch, taking to Instagram, shared a picture of himself holding the India jerseys of MS Dhoni and Virat Kohli. Apparently, Dhoni and Kohli had given their jersey to Finch when Australia toured India earlier this year.

एरोन फिंच ने शानदार गिफ्ट के लिए कोहली और धोनी को कहा शुक्रिया | इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही एक दूसरे के लिए कड़े प्रतिद्वंदी माने जाते है। पिछले कुछ सालों में इसमें और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। यही वजह है कि इन दोनों टीमों के बीच जब भी कोई मुकाबला होता है तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस का जोश अपने चरम पर होता है। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतर आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आते हैं। इस वजह से दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता बन चुका है जिसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला।

#AaronFinch #ViratKohli #MSDhoni #IndianJerseys

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS