South Africa's cricket establishment acknowledges Faf du Plessis' contribution both as a player and captain but it's about time they look at the future with belief in Quinton de Kock's leadership skills, Interim Director Enoch Nkwe said on Tuesday.While 35-year-old Du Plessis is still the captain of the Test side, Nkwe gave enough indications that South Africa wants to infuse fresh blood going into next year's World T20 in Australia.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के अंतरिम निदेशक इनोच एनक्वे ने कहा कि कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर उनका बोर्ड फाफ डु प्लेसिस के योगदान की सराहना करता है लेकिन यह समय क्विंटन डी कॉक के कप्तानी कौशल पर विश्वास जताकर भविष्य पर ध्यान देने का है। डुप्लेसिस अब भी टेस्ट टीम के कप्तान हैं लेकिन एनक्वे ने इस बात की ओर इशारा किया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है।
#IndiavsSouthAfrica #FafduPlesis #EnochNkwe