Ind vs South Africa, 2nd Test : Faf Du Plessis Speaks after Pune Loss | वनइंडिया हिंदी

Views 175

After suffering a massive defeat in the second Test match on Sunday, South Africa skipper Faf Du Plessis has admitted that India was better than them in every department. "All in all, India has been much better than us in every department. If you look the team in terms of Test caps and experience and the number they have on the board in terms of the averages that is where we need to get up as a team," Plessis said in the post-match press conference.


पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 137 रनों से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने निराशा जाहिर की. डु प्लेसिस ने हार मानते हुए दबे स्वर में स्वीकार किया कि भारत को उसके घर में हराना बहुत मुश्किल है. 35 वर्षीय डू प्लेसिस ने साथ ही कहा कि भारत इस जीत की हकदार थी. फॉफ डू प्लेसिस का मानना है कि भारत ने पहली पारी में ही बड़ा स्कोर बनाकर दोनों टीमों के बीच काफी अंदर पैदा कर दिया. डु प्लेसिस ने साथ ही पहली पारी में 254 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की.

#FafDuPlessis #INDvsSA #PuneTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS