Virat Kohli said in press conference " It all depends on the kind of mindset. Cricket is played with bat and ball and if you are there mentally, every condition seems like a home condition. You have to embrace the local culture to be able to do well there. The excitement is very important to be able to do well. Playing cricket for the country is the most prestigious thing. If you win any game of cricket and win, you feel good. Our job is to give out 100 per cent. We are going out there to play cricket, it does not matter where we play," Virat Kohli said.
भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई। रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जताई की भारत हर हाल में दक्षिण अफ्रीका में उम्दा खेल दिखाएगा। उन्होंने कहा कि हमें किसी को कुछ भी साबित नहीं करना है। हम सिर्फ अपने खेल पर फोकस करेंगे। कोहली ने कहा, 'क्रिकेट का खेल गेंद और बल्ले से खेला जाता है। मुझे नहीं लगता कि इसमें घर या बाहर खेलने से कोई फर्क पड़ता है। अगर हम दक्षिण अफ्रीका के हालात में खुद को ढाल पाते हैं तो निश्चित रूप से हम वहां अच्छा करने में कामयाब होंगे। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को भारतीय टीम से कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को स्वीकार करे। शास्त्री ने यह भी माना कि टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम एक बार भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।