This Gang Used balloon for jewelry theft in Jodhpur
जोधपुर। राजस्थान में इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेवजी के मेले परवान पर हैं। मेले के दौरान महिलाओं के आभूषण पार किए जाने की वारदातें भी खूब हो रही हैं। जोधपुर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सिर्फ मेले में महिलाओं का ध्यान बंटाकर उनके आभूषण चुरा लेता है।
जोधपुर एसीपी मांगीलाल ने बताया कि 8 सितंबर को लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरा था। इस मेले में कई महिलाओं के गले से सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। ऐसे सात से ज्यादा मामले सामने आए। इस संबंध में सोमवार रात को झंवर पुलिस थाने में एक मामला भी दर्ज हुआ।
इस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जिसकी सरगना महिला है और वह बच्चों व अन्य सदस्यों की मदद से वारदात को अंजाम दे रही थी। महिला समेत नौ बच्चों को भी दस्तयाब किया है।
एडीसीपी कैलाश दान के अनुसार गिरोह से पूछताछ में पता चला है कि मेले में यह गिरोह गुब्बारे बेचने का काम करता है। महिला गुब्बारे फुलाकर महिला ग्राहक का ध्यान ऊपर की तरफ करवाती। तब गैंग का एक बच्चा अपने पास रखी किसी धारदार वस्तु से आभूषण की डोरी काटकर उसे चुरा लेता था।