स्पेशल स्टाफ दक्षिण दिल्ली की टीम ने ‘काड़िया गैंग’ की तीन ऐसी शातिर महिलाओं व एक ऐसे युवक को दबोचा है जो पलक झपकते ही मोबाईल फोन और नकदी चोरी करके गायब हो जाते थे। यह गैंग ज्यादातर बैंक व एटीएम से नगदी निकालने वालों को टारगेट करता था। गिरफ्तार आरोपी महिलाएं आदतन अपराधी है। इनकी उम्र मात्र 45, 25 व 20 वर्ष है और, वहीं आरोपी युवक की पहचान ऑटो चालक मयूर विहार, दिल्ली निवासी 35 वर्षीय राजेश महतो के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से चोरी के चार मोबाईल फोन व अपराध में इस्तेमाल ऑटो बरामद हुआ है।
चन्दन चौधरी डीसीपी दक्षिण दिल्ली ने बताया की दिनांक एक दिसंबर को महरौली थाने में एक महिला ने पैसे चोरी होने की शिकायत दी थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया था की वो महरौली इलाके के एक एटीएम से तीस हजार रुपये निकालकर जैसे ही कुछ दूर गई तभी उसे अहसास हुआ की किसी ने उसके पैसे चोरी कर लिये है। पीड़िता की शिकायत पर थाना महरौली में ई एफआईआर संख्या 1059/2022 धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।