Puja Path Blunder Mistakes: पूजा पाठ के दौरान ऐसी कुछ वस्तुएं होती हैं जिनका प्रयोग अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसे में इन वस्तुओं से जुड़े कुछ नियम भी होते हैं जिनका पालन यदि किया जाए तो घर सुख संपदा से भर जाता है और अगर न किया जाए तो घर बर्बादी और अशुभता की चपेट में आ जाता है.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #Puja #PujaPathMistakes