रिवोल्ट मोटर्स इंडिया ने भारत में आरवी300 व आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। रिवोल्ट ने इन बाइक्स के लिए मंथली पेमेंट का विकल्प लाया है।
रिवोल्ट आरवी300 को सिर्फ 2999 रुपयें में खरीदा जा सकता है। आरवी400 के बेस वैरिएंट को 3499 रुपयें में तथा 3999 रुपयें में ख़रीदा जा सकता है। यह कीमत लगातार 37 महीने तक चुकानी होगी।
यह बाइक्स में बहुत सारे फीचर्स दिए गए है। आरवी300 व आरवी400 की डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए वीडियो जरुर देखें।