BMW R 1250 GS India Launch Soon (news in Hindi) | बीएमडब्ल्यू मोटर्राड जल्द ही भारतीय बाजार में नई R 1250 GS मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बाइक को दो ट्रिम्स- R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर में पेश किया जाएगा। कंपनी ने नई बाइक के आने की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। नई R 1250 कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बेची जा रही है।