मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक एससयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 99.30 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। हालांकि यह शुरूआती कीमत है जो कि सिर्फ 50 यूनिट के लिए लागू होती है। यह कंपनी व देश की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, कंपनी का दावा है कि यह करीब 400+ किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है।