Like the old history once again in the Ashes series, there is a tussle between the players of England and Australia. The series is tied at 1-1, while the fourth Test starts in Manchester on 4 September. Australia lost in the third Test without Steve Smith. Smith was a victim of Jofra Archer's dangerous bouncer in the second Test, which kept him out of the third Test. Now Smith is scheduled to play in the fourth Test. In such a situation, both these players can be seen battling in field again.
एशेज सीरीज में एक बार फिर पुराने इतिहास की तरह इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच खिंचातानी देखने को मिल रही है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जबकि चौथा टेस्ट 4 सितंबर को मैनचेस्टर में शुरू होगा। आस्ट्रेलिया बिना स्टीव स्मिथ के तीसरे टेस्ट में हार गया था। स्मिथ दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की खतरनाक बाउंसर का शिकार बने थे, जिस कारण वह तीसरे टेस्ट से बाहर रहे। अब चौथे टेस्ट में स्मिथ का खेलना तय है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में फिर मैदानी जंग देखने को मिल सकती है। इस बात के संकेत आर्चर ने उस सवाल का जवाब देते हुए दिया जिसमें स्मिथ ने कहा कि वो भले चोटिल हो गए, लेकिन आर्चर उन्हें आउट नहीं कर पाए।
#SteveSmith #JofraArcher #Ashes