Jofra archer makes fun of Steve Smith by imitating him in nets | वनइंडिया हिंदी

Views 105

England fast bowler Jofra Archer was seen making fun of Steve Smith again. In the second test of Ashes series between England and Australia, Smith suffered a neck injury on a bouncer from Jofra Archer. However, Jofra Archer was seen laughing on this, for which he was criticised. Smith is out of third test of the Ashes series due to injury. Now, Archer was seen batting in nets and he was imitating Smith during his time in nets. Video of this incident was shared by Cricket Australia on their twitter account.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फिर से आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाते हुए दिखे। एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला भला कौन भूल सकता है, जब स्मिथ गर्दन में चोट खाने के बाद नीचे गिर गिए थे और उधर स्मिथ को शिकार बनाने वाले आर्चर हंस रहे थे। हालांकि आर्चर के इस व्यवहार की खूब आलोचना हुई थी। स्मिथ चोटिल होने के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हैं। वहीं आर्चर नेट पर बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाते दिखे। इस दौरान वो स्मिथ का मजाक उड़ाते नजर आए हैं, जिसका वीडियो क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर शेयर किया है। गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान स्मिथ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था।

#SteveSmith #JofraArcher #Ashes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS