Krishnappa Gowtham registered what could be the best ever all-round performance in T20 history in the ongoing Karnataka Premier League season on Friday, Playing for Bellary Tuskers against Shivamogga Lions, Gowtham, who also plays for Rajasthan Royals in the IPL, scored 134 off 56 balls in the first innings. He then returned with the ball to take figures of 8/15 in 4 overs as his team romped to a 70-run victory.
ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने शुक्रवार को गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में ऐसा डबल धमाल किया जिसे टी-20 इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कहा जा सकता है। गौतम ने एक ही मैच में पहले तो बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 134 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 8 विकेट भी झटके और 2 कैच भी लपके। उनके इस प्रदर्शन को करिश्मा ही कहा जा सकता है।
#KrishnappaGowtham #KPL2019 #KrishnappaGowtham134