A shocking news has arrived from the IPl team. Actually ED wants to examine the chief financial officers or accountants of Rendezvous Sports World Pvt Ltd, including the owner of Kochi Tuskers. This team played IPL in the year 2011 and since that time this team is struggling to do its comeback in IPL. As per news listed firm PG Foils Ltd, Essel Shyam Technologies P Ltd and a few other companies under the Prevention of Money Laundering Act in connection with an alleged Rs 220-crores. Know this story in detail.
आईपीएल 2011 की टीम रही कोच्ची टस्कर परेशानियों में फँस चुकी है. दरअसल इस टीम के मालिक समेत कई अन्य कम्पनियों पर फर्जीवाड़ा करने की ख़बर है, जिसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने इन सभी कंपनियों की जांच करने की बात कही है. ईडी खेलों से जुड़ी कुछ कंपनियों के वित्तीय अधिकारी की जांच करना चाहता है. इनमें 2011 में आईपीएल खेलने वाली कोच्चि टस्कर के स्वामित्व वाली रेंडेजीवियस स्पोर्ट्स वर्ल्ड प्राइवेट लि., सूचीगत पीजी फायल्स लि., एसेल श्याम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और कुछ अन्य कंपनियां शामिल हैं. क्या है पूरा मामला, जानें इस वीडियो में.