Steve Smith has been ruled out of the third Ashes Test at Headingley in a huge blow for Australia.Justin Langer confirmed the news on Tuesday night that Smith, who suffered a delayed concussion after being struck on the neck by brutal Jofra Archer bouncer at Lord’s, will not take the field when the series continues on Thursday.Smith failed to warm up on Tuesday, when the touring party had their first training session since arriving in Leeds.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. जोरदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ मौजूदा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान स्मिथ को जोफ्रा आर्चर के खतरनाक बाउंसर पर गर्दन में चोट लगी थी. कंगारू टीम पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है, 22 अगस्त से हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशाने को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।