Steve Smith scores second consecutive century in Ashes Test | वनइंडिया हिंदी

Views 82

Steve smith has made a fabulous comeback in Test cricket with two consecutive centuries in the first Ashes Test. Smith scored 144 runs off 219 balls in the first inning including 16 fours and 2 sixes. Smith broke number of records with his brilliant performance. Australia were once struggling at score of 122/8, but Smith helped them to reach a total of 284 runs with his extraordinary inning.

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते ही धमाल मचा दिया है। पिछले साल के सैंडपेपर गेट विवाद के बाद अब स्मिथ ने करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। स्मिथ ने मैच की पहली पारी में 219 गेंद में 144 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 122/8 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी। लेकिन स्मिथ ने अपनी शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 284 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

#SteveSmith #Ashes #ENGvAUS #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS