Smriti Mandhana plays blistering knock in KSL T20, hits 70 runs off 47 balls | वनइंडिया हिंदी

Views 26

Smriti Mandhana has been playing some brilliant knocks for India in International cricket. Now She has showing her batting powers in England’s T20 League Kia Super League as well. She smashed 70 runs off 47 balls against Yorkshire Diamonds while playing for her team Western Storms. Mandhana helped her team to register a comfortable win in the match. She held a partnership of 133 runs for the first wicket with Rachel Priest. She is one of the few Indian women cricketer who is constantly getting opportunities to play in foreign T20 leagues. She was awarded as ICC Women cricketer of the year in 2018. She also holds the position of number-1 batswomen in ICC ODI ranking.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धुरंधर ओपनर स्मृति मंधाना की विस्फोटक बल्लेबाजी के जलवे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तो दिखने को मिलते रहते हैं। अब उनका ये जलवा इंग्लैंड की टी-20 लीग KIA Super League में भी जमकर देखने को मिल रहा है। इस लीग के पिछले सीजन में कई ताबड़तोड़ पारियां खेलने वाली मंधाना ने इस बार यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ 70 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम वेस्टर्न स्टोर्म को नौ विकेट की बड़ी जीत दिलाई। मंधाना ने रेचल प्रीस्ट के साथ पहले विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी निभाई। मंधाना उन चुनिंदा भारतीय महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न विदेशी टी-20 लीग में लगातार मौका मिल रहा है। मंधाना ऑस्ट्रेलिया की विमेंस बिग बैश लीग में भी खेलती आ रही हैं। भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाली मंधाना को पिछले साल आईसीसी ने भी वीमेन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के ख़िताब से नवाज़ा था। इस समय आईसीसी महिला रैंकिंग में भी स्मृति नंबर-1 वनडे बल्लेबाज के रूप में स्थापित है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS