INDvsWI: Smriti Mandhana becomes fastest indian women to score 2000 ODI runs | वनइंडिया हिंदी

Views 293

INDvsWI: Smriti Mandhana becomes fastest indian women to score 2000 ODI runs. Smriti Mandhana on thursday became the fastest indian women cricket to smash 2000 run in ODIs. she achieved the feat during the third ODI against West Indies here at the Sir Vvivian Richards Stadium.with 2,025 runs in 51 innings, Mandhana is also thw third fastest woman to reach the milestone. Only Belinda Clark, and Meg Lanning in 41 and 45 innings, respectively, have reached th mark faster in womens ODIs.

भारतीय महिला टीम ने नॉर्थ स्टैंड में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली...पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 194 रनों पर ही सिमट गई...वहीं जवाब में टीम इंडिया ने 47 गेंद पहले ही चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली..भारत की यह बड़ी जीत स्मृति मंधाना के नाम रहीं, जिन्होंने 63 गेंदों पर 74 रन बनाए...अपनी इस लाजवाब पारी के दम पर मंधाना ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और कीर्तिमान भी स्‍थापित कर दिया...आपको बता दे 10 अप्रैल 2013 को अहमदाबाद में इंटरनेशनल स्तर पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मंधाना ने 74 रन की पारी के दम पर वनडे क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं..और सिर्फ 51 पारियों में उन्होंने ऐसा किया....वनडे क्रिकेट में सबसे तेज इस क्लब में शामिल होने वाली वह पहली भारतीय और दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

#SmritiMandhana #SmritiMandhanaRecord #IndianwomensTeam

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS