Led by a commanding Vishal Bhardwaj High 5, Telugu Titans secured their first win of Pro Kabaddi Season 7 with 30-24 victory against Gujarat Fortunegiants at the EKA Arena by TransStadia in Ahmedabad on Sunday (August 11).Siddharth Desai picked up 7 raid points, but it was the 16 tackle point performance of the Telugu Titans defence that ultimately guided them to their first Season 7 victory.Telugu Titans' defence scored 16 tackle points to bring them victory over Gujarat Fortunegiants.
प्रो कबड्डी लीग 2019 में अब अहमदाबाद लेग के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इस सीजन अब तक कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। इस लीग में रविवार 11 अगस्त को तेलुगु टाइटन्स और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच से पहले गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने अपने 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की थी, जबकि 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं तेलुगु टाइटन्स की टीम इस मुकाबले से पहले एक भी मैच नहीं जीती थी, और उन्हें पहली जीत का इंतजार था। तेलुगु टाइटन्स ने इससे पहले के 6 मैचों में 5 हारे थे, और उनका 1 मुकाबला टाई हुआ था। टाइटन्स की जीत का इंतजार आखिरकार इस मुकाबले में खत्म हुआ, और उन्होंने गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को 30-24 के अंतर से हरा दिया। ये गुजरात की इस सीजन में लगातार चौथी हार है।
#ProKabaddiLeague2019 #TeluguTitans #GujaratFortunegiants