MS Dhoni plays VolleyBall with Army Battalion, Watch Viral Video. MS Dhoni is posted in Kashmir along with the soldiers of the Indian Army, MS Dhoni joined army duty on 31 July and will remain in Kashmir with his battalion till 15 August. During this, former Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni was seen playing volleyball with army jawans. This video of Dhoni playing volleyball with soldiers is becoming viral on social media and fans are also liking it. Let's see these videos
एम एस धोनी इन दिनों भारतीय सेना के जवानों के साथ कश्मीर में तैनात है वो देश की सेवा कर रहे है । धोनी ने 31 जुलाई को आर्मी ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ कश्मीर में ही रहेंगे। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को सेना जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया। धोनी का सैनिकों के साथ वॉलीबॉल खेलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। आइए देखते है ये वीडियो
#MSDhoni #MSDhoniArmy #DhoniVolleyball