Successful Indian Cricketer and Honorary Lieutenant Colonel in the Territorial Army (TA), Mahendra Singh Dhoni will start a shot stint with the Army in Kashmir from Wednesday.Dhoni, who opted to stay out of India’s tour to the West Indies that begins this week, to spend time with 106 TA battalion that was deployed in South Kashmir to assist Army’s Rashritrya Rifiles.
प्रादेशिक सेना का मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी अगले दो सप्ताह तक 19 किलो वजन के साथ आम सैनिकों की तरह गश्त ड्यूटी करते नजर आएंगे। उनकी तैनाती उग्रवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर के आवंतीपोरा में की गई है।बुधवार को वह अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम देने के लिए उग्रवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण कश्मीर के आवंतीपोर में तैनात सेना की टुकड़ी में शामिल हुए हैं। वह 15 अगस्त तक अपनी 106 टीए बटालियन के साथ रहेंगे।
#MSDhoni #IndianArmy #Avantipora