Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के तीन जिलों में दहशतगर्दों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. राजौरी, कुपवाड़ा और पुंछ (Rajouri, Kupwara and Poonch) में सेना ने दहशतगर्दों के नाकाम मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत की है. राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार देर रात एनकाउंटर (Rajouri Encounter) शुरू हुआ. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. इसमें तीन दहशतगर्द मारे भी गए हैं. सेना ने बताया कि कैसे तीन दहशतगर्द मार गिराए गए.
#Jammukashmirencounter #jammukashmir #kupwaraencounter #rajauri #tangdhar #indianarmy #jammukashmirelection