Tim Murtagh took five wickets as England suffered a dramatic collapse to 85 all out on the first morning of their one-off Test against Ireland at Lord's on Wednesday.Murtagh, who plays county cricket at the ground for Middlesex, took five wickets for 13 runs in nine overs as Ireland made a sensational start to their first Test match at the 'home of cricket'.
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच चारदिवसीय टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम सिर्फ 85 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने अपने पहले पांच विकेट सिर्फ 23 गेंदों में गंवा दिए. इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 23.4 ओवर में 85 रन ढेर हो गई।
#EnglandvsIreland #Englandalloutfor85 #TimMurtagh