Team India will play a series of two T-20 matches on the tour of Ireland. Both of these matches will be played in Malahide on 27 and 29 June. Cricket Ireland tweeted the picture of Mahendra Singh Dhoni on his official Twitter handle for wooing viewers and ticket sales. Cricket Ireland has written MS Dhoni and you can see him play in Malahide on June 27, 2018.
टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दोनों मुकाबले मालाहाइड में 27 और 29 जून को खेले जाएंगे. क्रिकेट आयरलैंड ने दर्शकों को लुभाने और टिकट बिक्री के लिए महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की । क्रिकेट आयरलैंड ने लिखा एमएस धोनी आ रहे हैं और आप उन्हें 27 जून 2018 को मलाहाइड में खेलता देख सकते हैं.