India Vs England 1st Test: Team India's Shameful Middle Order Collapsed on Day 2 | वनइंडिया हिंदी

Views 66

History repeated as Team India's Middle Order Batsman collapsed against England on Day 2. Murali Vijay, Shikhar Dhawan, KL rahul, Dinesh Karthik, All of these batsman failed to make a big impact against England. However, India's Openers vijay and Shikhar dhawan had a partnership of 50 runs. but, sam curran made the differences.

भारतीय बल्लेबाजों का इंग्लैंड में धराशायी होना, कोई नई बात नहीं है. हमेशा से टीम इंडिया के बल्लेबाज इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में रन बनाने से जूझते रहे हैं. साल 2011 हो या 2014, ये सिलसिला पिछले सात साल से चल रहा है. आखिरी बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. तब राहुल द्रविड़ भारत के कप्तान हुआ करते थे. आज भी जब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड से लोहा ले रही है. तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अपना पुराना इतिहास दोहराने में लगे हुए हैं. दरअसल, बर्मिंघम टेस्ट में अश्विन और शमी की अच्छी गेंदबाजी पर भारतीय बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. न तो टीम के ओपनर्स चले. और न ही मध्यक्रम बल्लेबाज.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS