मुक्तसर. मुक्तसर में शनिवार को गोलीबारी की वारदात में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दोनों तरफ से तीन लोग घायल होकर अस्पताल भी पहुंच गए। इस खूनी झड़प के पीछे गांव में बन रही गली को लेकर विवाद को जिम्मेदार बताया जा रहा है। दूसरी ओर पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। फिलहाल दोनों पक्षों के लोगाें के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।