नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और न्यूज नेटवर्क सीएनएन के रिपोर्टर जिम एकोस्टा के बीच फिर टकराव सामने आया। ट्रम्प 24 फरवरी को दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे थे। मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने सीएनएन के रिपोर्टर पर गलत बयानबाजी और फर्जी रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया। इस पर एकोस्टा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सच बताने में हमारा रिकॉर्ड आपसे कहीं बेहतर है।’’ इसके बाद राष्ट्रपति ने कहा- शायद ब्रॉडकास्टिंग के इतिहास में आपका (सीएनएन) रिकॉर्ड सबसे खराब है।