कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में शातिर चोर ने लोहे की दुकान के काउंटर पर हाथ साफ कर दिया. बदमाश कैश काउंटर से 90 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि फुटेज में दिखने वाला चोर पुलिस के आने के बाद दोबारा कपड़े बदलकर आया और लोग उसे पहचान भी न सके. पुलिस का दावा है कि चोर की पहचान हो गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.