तमिल नाडू के शिवगंगा जिले से डिपार्टमेंटल स्टोर में नकद चोरी की वारदात सामने आ रही है. चार बदमाशों ने बड़ी शातिरता से शटर तोड़कर दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ किया. दुकान के मालिक के मुताबिक एक लाख 30 हजार रुपयों की चोरी हुई है. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.