मुजफ्फरनगर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और मैनेजर की लापरवाही के चलते चोर ने वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने आए एक शातिर चोर गल्ले में रखे 85 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया. मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र में बड़ोत रोड स्थित शिव शक्ति फिलिंग सेंटर का है. घटना के दौरान फिलिंग सेंटर मैनेजर संजय कुंवर सप्लाई लेने गया हुआ था और फिलिंग सेंटर पर मौजूद सेल्समैन अपने काम में लगे हुए थे. चोर की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. पेट्रोल पम्प मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.