husband beats his wife and gave threat of triple talaq
आगरा। आगरा में एक तलाक का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दहेज की लालच में शादी के पांच साल बाद गर्भवती पत्नी को पति ने पीट-पीटकर घर से निकाल दिया है। मांग पूरी न होने पर अत्याचारी पति अपनी बीवी से तीन बार तलाक बोलकर पीछा छुड़ाने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर न्याय के लिए गुहार लगाई है। एसएसपी कार्यालय से मामले को संबंधित थाना पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है।