husband given Triple talaq and get out his wife from home in Farrukhabad
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में निकाह के 15 वर्ष बाद तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां शौहर ने अपनी बीवी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। यही नहीं नकदी व जेवर भी छीन लिया। कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने रुपये से खरीदे गए टेंपो का हिसाब पति से मांग लिया था। पीड़ित ने अब पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, मामला फर्रुखाबाज के कायमगंज थाना क्षेत्र के रायपुर खास गांव का है। चांदबीबी (35) पुत्री मो. अली खां का निकाह गांव के ही मुईद खां से हुआ था। उनके दो पुत्र मो. कैफ (13) व उजैब (10) हैं। चांदबीबी ने अपने मायके में मिला मकान बेच उन रुपयों से टेंपो लेकर मुईद को दिया था।