Triple Talaq in Indore: चुनाव में वोट डालने के लिए माजिदा वोटर आईडी और वोटर स्लिप मांगने लेने पति शब्बीर के घर पहुंची थी. तो शब्बीर ने माजिदा को तीन तलाक देकर घर से भगा दिया. इसके बाद मजीदा ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर पुलिस (Indore) कमिश्नर से की है. बता दें कि माजिदा पेशे से शिक्षिका हैं और वोट वाले दिन वोटर आईडी लेकर जाना भूल गई थीं.
#tripletalaq #indoretripletalaq #indorepolice #MadhyaPradesh