हिमाचल-उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पांवटा साहिब मे का 'श्री रघुनाथ मंदिर' जो देईजी साहिबा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. यह मंदिर अपने साथ लगभग 130 वर्षों पुराना इतिहास संजोए हुए है. यमुना नदी के तट पर बने इस मंदिर का निर्माण 21 फरवरी 1889 ईस्वी को सिरमौर रियासत काल में रानी साहिबा कांगडा श्री देईजी साहिबा ने अपने भाई महाराजा शमशेर प्रकाश बहादुर की मदद से अपने पति व लम्बागांव (कांगडा) के राजा प्रताप चन्द बहादुर की याद में करवाया था.