बांके बिहारी मंदिर खुलने की बात को लेकर प्रशासन ने कही यह बात

Patrika 2020-10-24

Views 6

बांके बिहारी मंदिर खुलने की बात को लेकर प्रशासन ने कही यह बात
#Banke Bihari mandir #Prasasan #kahiyah baat
मथुरा. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर 25 अक्टूबर से पुनः आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जा रहा है। बांके बिहारी मंदिर में आने वाले भक्तों की सुरक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा मनोज कुमार ने बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं और सुरक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के पट खोले जाएंगे। विगत 17 अक्टूबर को भगवान बांके बिहारी मंदिर के दर्शन खोले गए ,लेकिन भगवान बांके बिहारी मंदिर के दर्शनों को विगत 19 अक्टूबर को आम जनमानस के लिए बंद कर दिया गया। भीड़ के चलते मंदिर को बंद कर दिया गया था और लचर व्यवस्था के चलते भीड़ को काबू नहीं कर पाए। मंदिर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर से पुनः मंदिर खोला जाना है व्यवस्थाओं को परखा गया है पूरी तरह से प्रशासन मंदिर खोलने के लिए तैयार है सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर को खोला जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बांके बिहारी मंदिर प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर चौकशी रहेगी मंदिर में दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग मशीन की जांच प्रक्रिया से गुजर ना होगा। सवाल यह उठता है कि विगत दिनों भीड़ के दबाव के कारण लचर व्यवस्था के चलते भगवान बांके बिहारी के दर्शन बंद किए गए थे। क्या प्रशासन पूरी तरह से तैयार है या फिर प्रशासन के दावों में कितनी सच्चाई है ये दो मंदिर खुलने के बाद ही पता चलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS