बांके बिहारी का यह ऐतिहासिक मंदिर, जो पर्यटन के दायरे में नहीं हुआ शामिल

Patrika 2020-10-22

Views 10

बांके बिहारी का यह ऐतिहासिक मंदिर, जो पर्यटन के दायरे में नहीं हुआ शामिल
#banke Bihari #Aithasik Mandi #Paryatan me #Nahi Hua Shamil
हमीरपुर मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव में स्थित प्राचीन मंदिर सैकड़ों साल के इतिहास को संजोये है। स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर और मुख्यमंत्री एन.डी.तिवारी ने तमाम क्रांतिकारियों के साथ इस मंदिर के तहखाने में शरण ली थी। यह एतिहासिक मंदिर पर्यटन के दायरे में नहीं शामिल होने से अब ये जर्जर होने के मुहाने आ गया है। हमीरपुर शहर से करीब 50 किमी दूर मुस्करा क्षेत्र के गहरौली गांव में बांके बिहारी जू मंदिर स्थित है। इसका इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। मंदिर में पहले अवध बिहारी संत होते थे जिनके चमत्कार को आज भी ग्रामीण याद करते है। मंदिर के मौजूदा पुजारी राजा भइया दीक्षित ने बताया कि जनपद का यहीं एक मंदिर है जो स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को संजोये है लेकिन उपेक्षा के कारण ये मंदिर अब जर्जर होने के मुहाने आ गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS